एडवोकेट रविंद्र भाटी राष्ट्रीय कोर कमेटी आजाद समाज पार्टी के निर्देश पर सदस्यता ग्रहण

आजाद समाज पार्टी का बढ़ता कारवां आज गौतम बुद्ध नगर जिले और गाजियाबाद जिले के सैकड़ों गुर्जर समाज के युवा साथियों ने और वकीलों की टीम ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद की नीतियों और कार्यशैली से प्रभावित होकर एडवोकेट रविंद्र भाटी राष्ट्रीय कोर कमेटी आजाद समाज पार्टी के निर्देश पर  राकेश कसाना भागीरथ सांखला देवेंद्र मुखिया के नेतृत्व में  आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सभी साथियों ने इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी आगरा व बनारस जोन के प्रभारी बनने पर और गुर्जर समाज को सम्मान देने पर आभार व्यक्त किया

इस पर एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा कि आज पूरे देश में एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी ने आजाद समाज पार्टी बनाकर देश के युवा और अच्छे लोगों को राजनीतिक विकल्प देने का काम किया है और मान्यवर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर साहेब काशीराम के अधूरे सपनों को यदि कोई आगे बढ़ाने का सही रूप में कार्य कर रहे हैं वो एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद हैं इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मास्टर अनिल जी ,एडवोकेट सोनू कसाना जावली ,मास्टर वीरेंद्र ,प्रदीप कसाना ,संजय डागर, अनिल चपराना, मनीष चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, कपिल कराहना ,हम कसाना, विकास  जग्गा कसाना संजू नागर प्रदीप कृष्ण पहलवान चौधरी प्रदीप एडवोकेट रविंद्र कसाना एडवोकेट संजीव जीते कसाना गुरु कसाना आदि साथ उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.