उत्साह के साथ शुरू हुआ योगा निःशुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर।

www.facewarta.in

उत्साह के साथ शुरू हुआ योगा निःशुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर, मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर व पूर्व DM ब्रजेश नारायण सिंह रहे मुख्य अतिथि

ग्रेटर नोएडा: योग विज्ञान सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा निःशुल्क आयोजित  10 दिवसीय योग व एक्यूप्रेशर द्वारा चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर का शुभारंभ आज ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 सेक्टर के योगा सेंटर में हुआ ।

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के निवासियों ने बड़े उत्साह के साथ इस शिविर में भाग लिया, ओर सुबह व सांयकाल में 2-2 घँटे योगाचार्य अमन सिंह शास्त्री जी के सानिध्य में योगा व एक्यूप्रेशर करके स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया, शिविर का सुभारम्भ विशेष सचिव उत्तरप्रदेश सरकार व पूर्व जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह ने दीप प्रजवल्लित करके किया, उन्होंने आयोजक समिति का धन्यवाद करते हुए शहरवासियों से निवेदन किया कि योगा से ना केवल आप आँखों के साथ साथ पूरे शरीर मे स्वास्थ्य लाभ ले सकतें हैं बल्कि आप आध्यात्मिक शांति भी पा सकतें हैं शहरवासियों को 10 दिन के योगा शिविर के उपरांत भी इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिये ताकि तन व मन दोनों को इसका लाभ मिले। साँसद सुरेंद्र नागर जी ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को विश्वस्तर पर ले जाकर योग क्रांति को पूरे विश्व मे फैला दिया है, उन्ही के प्रयासो के कारण आज आमजन रोगों से मुक्ति पा रहा है, ओर अब इस पर हो रहे अनुसंधानो से चस्मामुक्ति जैसे लाभ ले रहे हैं, समिति के मीडिया प्रभारी सुनील नागर ने बताया कि आज बड़ी संख्या में शहरवासियों की उपस्थिति के साथ साथ शिविर में गण्यमान व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, जनसूचना अधिकारी राकेश चौहान, राज नागर बीजेपी युवा मोर्चा, समिति के संस्थापक व संरक्षक इलम सिंह नागर, अध्यक्ष चमन शास्त्री, रामानन्द भाटी, राजेश भाटी, हरीश कसाना, वेदव्रत आर्य, राजीव अग्रवाल,सतेंद्र आर्यबन्धु, ओमपाल नेताजी, अमित भाटी, जितेंद्र नागर, कैलाश, रोहित प्रियदर्शन व रविन्द्र जयंत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.