प्रजापति समाज ने तीसरी बार विजय होने पर दादरी नगर पालिका चेयरमैन को प्रचंड जीत की बधाई दी।
फेस वार्ता।
दादरी:- प्रजापति समाज के लोगों ने तीसरी बार विजय होने पर दादरी नगर पालिका चेयरमैन को उनके आवास पर प्रचंड जीत की बधाई दी इस मौके पर प्रधान पूरणमल प्रजापति ने चेयरमैन पर्सन गीता पंडित को शोल उडाकर कर सम्मानित व मुंह मीठा कर प्रचंड जीत की शुभकामनाएं दी
गीता पंडित ने सभी लोगों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया यह जीत मेरी नहीं सभी की जीत है मेरे द्वारा किए गए वादों पर मैं सदेव सेवा में तत्पर रहूंगी प्रदेश के द्वारा चल रही सभी योजनाओं को नगर का लाभ मिलेगा इस मौके पर प्रजापति सतपाल मास्टर कुंवर पाल ठेकेदार प्रजापति चौधरी श्याम लाल प्रजापति डॉ धर्मवीर प्रजापति प्रमोद प्रजापति रवि प्रजापति अमर सिंह प्रजापति राममेहर प्रजापति बबलू गोला प्रजापति चंद्र प्रजापति रमेश प्रजापति आदि प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहे