बिलासपुर  की चेयरमैन बनीं लता पत्नी संजय भैया ।

बिलासपुर। भारत भूषण शर्मा 

बिलासपुर  की चेयरमैन बनीं लता पत्नी संजय भैया

ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बिलासपुर में विकास कार्य किया जाएगा: संजय भैया।

गौतमबुद्धनगर:- विलासपुर नगर पंचायत से लता पत्नी संजय भैया निर्वाचित घोषित हुई हैं उन्हें कुल 1888 मत मिले वह भाजपा प्रत्याशी सुदेश नागर को 1499 मत मिले

इसके अलावा नजमा कुरेशी पत्नी साबिर कुरेशी को 965 वोट मिले व आजाद समाज पार्टी की उम्मीदवार तरन्नुम सैफी पत्नी अमजद सैफी को 790 वोट मिले इसके अलावा सपा प्रत्याशी नसीर सलमानी को 644 मत मिले शबाना पत्नी फरीद को 96 मत मिले परिणाम जब घोषित हुआ तो लता सिंह को 389 वोटों से विजेता घोषित किया गया लता को प्रथम चरण में 539 मत मिले द्वितीय चरण में 281 मत मिले व तृतीय चरण में 677 मत मिले और चतुर्थ चरण में 391 वोट मिले वही सुदेश नागर को प्रथम चरण में 549 तृतीय चरण में 178 तृतीय चरण में 430 चतुर्थ चरण में 342 मत मिले। बिलासपुर का चुनाव जिसकी खास बात यह रही कि इसमें 4 मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे जिनमें से साबिर कुरेशी की पत्नी नजमा कुरैशी को 965 मत मिले व आजाद समाज पार्टी की तरन्नुम सैफी को 790 मत मिले और सपा प्रत्याशी नसीर सलमानी की पत्नी मीना को 644 मत मिले। सबसे बड़ी बात यह रही कि मुस्लिम बाहुल्य वालों में भी लता सिंह को काफी समर्थन मिला जो उनकी जीत का कारण बना क्योंकि तीनों मुस्लिम प्रत्याशी एक दूसरे से आगे पीछे चलते रहे निवर्तमान चेयरमैन साबिर कुरेशी की पत्नी नजमा कुरैशी को 965 मत मिले जीत के बाद संजय भैया ने सभी बिलासपुर वासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह बिलासपुर कस्बे में जमकर विकास करेंगे और ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बिलासपुर में विकास कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि सर्वजन का समर्थन उन्हें मिला है और हर वार्ड में उन्हें लोगों ने समर्थन दिया है वह उसके लिए सभी के आभारी हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.