यू०पी०आई०डी० ए०के०टी०यू०, कैम्पस नोएडा) में विश्व क्षय रोग दिवस पर क्षयरोग उन्मूलन हेतु निक्षय दिवस कार्यक्रम का आयोजन।
फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा
यू०पी०आई०डी० ए०के०टी०यू०, कैम्पस नोएडा) में विश्व क्षय रोग दिवस पर क्षयरोग उन्मूलन हेतु निक्षय दिवस कार्यक्रम का आयोजन
नोएडा:- डॉ० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में विश्व क्षय रोग दिवस पर क्षयरोग उन्मूलन हेतु निक्षय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश को क्षय रोग (टी०बी०) संक्रामक बीमारी और उसके स्वास्थ्य परिणामों के बारे में जन जागरूकता फैलाना तथा देश व प्रदेश में क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के लिए व्यापक पैमाने पर महामारी की समूल समाप्ति हेतु प्रयास करना है।
कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्थान ने नोएडा सेक्टर 63 के छिजारसी गाँव से चार टी0बी0 रोगियों जिसमें स्नेहा (17) रोशनी (10), विकाश ( 26 ) सितेश कुमार सिंह आयु ( 40 ) तथा ममुरा ग्राम से कुलदीप कुमार श्रीवास्तव (35) टी0बी0 रोगियों से मुलाकात की तथा पौष्टिक आहार की पोटली का • वितरित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाइटिंगेल इस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, नोएडा की हेड, एचआर एण्ड एडमिन श्रीमती सुषमा शर्मा रही। उन्होने युवा पीढ़ी को अपनी दिनचर्या में सुधार का संदेश दिया तथा बताया की मनुष्य वर्तमान समय में उपकरणों पर निर्भर हो गया है, जिसकी वहज से युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा अपनी सेहत को नजरंदाज कर रही है। उन्होने युवा पीढी को जागरूक किया और कहां कि आज के दिन से वे संकल्प ले कि यह सबसे पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देगे और एक अनुशासित जीवन का पालन करेगें तभी वह सही मायने में जीवन का आनन्द ले सकेंगे। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो० प्रवीन पचौरी ने टी0बी0 के कारणो और उनसे बचाव के बारे में बताया। इस अवसर पर बच्चो ने क्षय रोग पर जन जागरूकता संदेश पर पोस्टर बनाये एवं टी०बी० के रोगियों से मिलकर उन्हें उचित खान-पान और अनुशासित दिनचर्या की सलाह दी। कार्यक्रम का समापन संस्थान के उपकुलसचिव डॉ० डी०पी० सिंह के जागरूकता भरे संदेश के साथ हुआ।
कार्यक्रम में यू०पी०आई०डी० के अध्यापक , अनामिका चतुर्वेदी, लीना, डॉ० मोनिका सिंह, उत्प्रेक्षा वशिष्ठ, डॉ० शिवानी एवं गुरमीत सिंह उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में प्रबंधन एवं डिजाइन के छात्र एवं छात्राओं ने हर्षोउल्लास के साथ भाग लिया।