कैलाश अस्पताल में किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने की तैयारी हेतु अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

नोएडा:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गये आहवान पर कैलाश अस्पताल, नोएडा में हुई अग्निशमन ट्रेनिंग अस्पतालों में आए दिन आग से होने वाली दुर्घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन पर सोमवार को कैलाश अस्पताल में स्टाफ को अग्निशमन की मॉकड्रील ट्रिनिंग) दी गई। इसके लिए अग्निशमन विभाग की तरफ से एस.एन. सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी और प्रमोद शर्मा (लिंक चीफ फायर अधिकारी) समेत पूरी टीम अस्पताल पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन टीम ने उनका स्वागत किया। यहां पहुंच कर अग्निशमन विभाग के

कर्मचारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल स्टाफ को नियमों के प्रति जागरूक किया। वहां पर मौजूद स्टाफ को आपातकालीन परिस्थितियों में अस्पताल प्रबंधन की तैयारी के विषय में उन्हें बताया गया। गौतमबुद्ध नगर सांसद व कैलाश अस्पताल के संस्थापक डा. महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के अनुसार सभी स्टाफ ने अग्निशमन की ट्रेनिंग ली और अपनी पूरी क्षमता के साथ किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने की तैयारी हेतु अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। मौके पर गौतमबुद्ध नगर सांसद डा0 महेश शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने यहां पहुंची अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि देश के सजग मुखिया के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अस्पतालों में लगने वाली आग की घटनाओं से बचाव व रोकथाम के संबंध में दिए गए सुझाव एवं मार्गदर्शन को कार्यान्वित करते हुए कैलाश अस्पताल में ट्रेनिंग रखी गई। इसमे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। व्यवस्थाओं में यदि कहीं कोई कमी होगी तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा। मरीज की देखरेख ही अस्पताल प्रबंधन की प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.