हत्या का प्रयास करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

थाना बीटा-2 हत्या का प्रयास करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 01 अवैध तमंचा कारतूस .315 बोर मय 01 मिस कारतूय व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद। दिनांक 12.03.2023 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाला वांछित अभियुक्त दौलत नाई पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी नाई निवासी सलेमपुर गुर्जर, थाना कासना, जिला गौतमबुद्धनगर को नट मढैया गोल चक्कर ऐच्छर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल स्पलेंडर नम्बर यूपी 16 बीजे 1067 व 01 अवैध तमंचा मय 01 मिस कारतूस व 01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है।

घटना का विवरणः

दिनांक 11.03.2023 को वादी मुकदमा अपने किसी काम से सेक्टर-37, ग्रेटर नोएडा आये थे और काम खत्म कर अपने सहकर्मी के साथ वापस जा रहे थे तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन व्यक्तियों ने पूर्व की रंजिश के चलते वादी की मोटरसाइकिल के सामने मोटरसाइकिल लगाकर वादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें वादी बाल-बाल बचे और जान बचाकर मौके से भाग गये थे। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0- 127/2023 धारा 307/323 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसमें थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.03.2023 को अभियुक्त दौलत नाई उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त का विवरणः

दौलत नाई पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी नाई निवासी सलेमपुर गुर्जर, थाना कासना, जिला गौतमबुद्धनगर।

आपराधिक इतिहास का विवरणः

1.मु0अ0सं0 261/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।

2.मु0अ0सं0 508/2014 धारा 394,411भादवि0 थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।

3.मु0अ0सं0 614/2014 धारा 392,411भादवि0 थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।

4.मु0अ0सं0 05/2015 धारा 392,411भादवि0 थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।

5.मु0अ0सं0 648/2015 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।

6.मु0अ0सं0 67/2016 धारा 379,411 भादवि0 थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

7.मु0अ0सं0 210/2016 धारा 302,394,411 भादवि0 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।

8.मु0अ0सं0 336/2016 धारा 420,411,414 भादवि0 थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।

9.मु0अ0सं0 334/2016 धारा 307,394,411,120बी0 भादवि0 थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।

10.मु0अ0सं0 451/2016 धारा 25/27 आयुध अधि0 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।

11.मु0अ0सं0 980/2016 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।

12.मु0अ0सं0 546/2019 धारा 393,120बी भादवि0 थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।

13.मु0अ0सं0 575/2019 धारा 392,411,120बी भादवि0 थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।

14.मु0अ0सं0 200/2020 धारा 392,411 भादवि0 थाना सिधांबली अहीर, जिला बागपत।

15.मु0अ0सं0 209/2020 धारा 307 भादवि0 थाना सिधांबली अहीर, जिला बागपत।

16.मु0अ0सं0 211/2020 धारा 25/27 आयुध अधि0 थाना सिधांबली अहीर, जिला बागपत।

17.मु0अ0सं0 348/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना सिधांबली अहीर, जिला बागपत।

18.मु0अ0सं0-127/2023 धारा 307/323/34 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर।

19.मु0अ0सं0-128/2023 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरणः

1.घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल स्पलेंडर नम्बर यूपी 16 बीजे 1067

2.01 अवैध तमंचा मय 01 मिस कारतूस व 01 जिंदा कारतूस .315 बोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.