जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान कर, दिया स्वच्छता का संदेश।

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अनूठी पहल।

जिलाधिकारी के साथ अधिकारीगण व कर्मचारियों ने भी कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई कर किया श्रमदान।  जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का भी किया निरीक्षण, साफ सफाई को दुरुस्त रखने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के क्रम में एवं उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप समस्त विभागों के कार्यालय परिसर में मानकों के अनुरूप पत्रावलियों का रखरखाव एवं कार्यालय परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के द्वारा एक अनूठी पहल की गई।

जिलाधिकारी ने प्रातकाल 8:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर कलेक्ट्रेट परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से श्रमदान किया। इस अवसर पर जिला अधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेशचंद्र निगम, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी गण एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी गण के द्वारा भी कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। श्रमदान के उपरांत जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करते हुए नाजिर को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर में पानी की निकासी एवं साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस रखा जाए कहीं पर भी जलभराव की स्थिति ना रहे एवं परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर निरंतर भ्रमण करें और जहां पर भी साफ सफाई व्यवस्था में खामी पाई जाए उसको तत्काल दुरुस्त कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर समस्त विभाग अध्यक्षों/ जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस में समय से उपस्थित रहकर अपने कार्यों का निर्वहन करें और अपने अपने कार्यालयों में मानकों के अनुरूप पत्रावलियों का रखरखाव एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस रखा जाए, किसी भी कार्यालय में पत्रावलियों के रखरखाव या साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि समस्त विभागों के कार्यों का गठित समिति के द्वारा आकलन किया जाएगा एवं जिन विभागों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा उन को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसी प्रकार जिलाधिकारी के आहवान पर जनपद के समस्त विभागों में मानकों के अनुरूप पत्रावलियों का रखरखाव करने एवं अपने अपने कार्यालय परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से श्रमदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.