एक-दूसरे पक्ष पर ईट पत्थर मारकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तार।
फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा
थाना सूरजपुर एक-दूसरे पक्ष पर ईट पत्थर मारकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 10.03.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने वाले 10 अभियुक्तों प्रथम पक्ष-1. इन्तजार पुत्र छोटन, 2. जुनैद पुत्र जाकिर, 3. जैद पुत्र तसलीम 4.नूर मौहम्मद पुत्र फतेह मौहम्मद 5.इस्तकर पुत्र मेहरबान निवासीगण ग्राम बेगमपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर व द्वितीय पक्ष 1. साबिर पुत्र शेर मोहम्मद, 2. साजिद 3. मोहब्बत पुत्रगण शौकत 4. रफाकत पुत्र शेरदीन 5. नजाकत उर्फ सोनू पुत्र लियाकत निवासीगण ग्राम बेगमपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को ग्राम बेगमपुर से गिरफ्तार किया गया है।
प्रथम पक्ष के अभियुक्त इंतजार की भाभी व भतीजी घर के सामने ही परचून की दुकान चलाती है। दुकान के पास ही द्वितीय पक्ष शौकत के लडके व उसके दोस्त दूसरी दुकान जो बंद रहती है उसकी सीढियों पर बैठकर जमघट लगाते है तथा आपस में गाली गलौच करते है। जिसको लेकर दिनांक 10.03.2023 को दोनो पक्षो के मध्य विवाद उत्पन्न हो गया जिसमें दोनो पक्षो द्वारा एकत्र होकर एक-दूसरे पर गाली गलौच करते हुये ईंट-पत्थर फेंके गये जिससे ग्राम बेगमपुर में अफरा-तफरा तथा भय का माहौल उत्पन्न हो गया तथा स्थानीय लोगो द्वारा डर व भय के कारण अपने-अपने घरो के दरवाजे बंद कर लिये ।
अभियुक्तों का विवरणः-
प्रथम पक्ष,1. इन्तजार पुत्र छोटन निवासी बेगमपुर, 2. जुनैद पुत्र जाकिर , 3. जैद पुत्र तसलीम, 4.नूर मौहम्मद पुत्र फतेह मौहम्मद , 5.इस्तकार पुत्र मेहरबान
द्वितीय पक्ष- 1. साबिर पुत्र शेर मोहम्मद, 2. साजिद पुत्र शौकत, 3. मोहब्बत पुत्र शौकत ,4. रफाकत पुत्र शेरदीन ,5. नजाकत उर्फ सोनू पुत्र लियाकत समस्त निवासीगण ग्राम बेगमपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 140/2023 धारा 147/148/149/336/323/504/506 भादवि0 व 7 यह सी0एल एक्ट थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
थाना सूरजपुरहत्या के आरोप में 25 हजार रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 10.03.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा, मु0अ0स0 457/2021 धारा 302,307,452,323,506 भादवि व अभियोग संख्या-0057/2022 धारा 174ए भादवि0 के अंतर्गत वांछित अभियुक्त राकेश उर्फ गोलू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को घण्टा गोलचक्कर सूरजपुर के पास स्थित आटो स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड (आलाकत्ल) बरामद हुई है।
अभियुक्त द्वारा दिनांक 21.06.2021 की रात्रि को अपने पिता व भाईयो के साथ मिलकर वादी सोबिन्द्र के पिता श्री महेन्द्र सिंह की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई थी तथा वादी के पिता को बचाने आयी वादी की माता, बहन व भाई के ऊपर भी जान से मारने की नियत से हमला कर अपने पिता एंव भाईयो के साथ फरार हो गया था। उक्त के सम्बन्ध में अभियुक्त पर 25,000/- रुपये का इनाम घोषित था।
अभियुक्त का विवरणः
राकेश उर्फ गोलू पुत्र सतपाल नि0-गांव साकीपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0सं0 1757/2019 धारा 380/411 भादवि0 थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 0502/2020 धारा 414 भादवि0 थाना सूरजपुर कमिशन्रेट गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0-457/2021 धारा 302,307,452,323,506 भादवि थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0-057/2022 धारा 174ए भादिव थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 139/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण-
1. एक तमंचा 315 बोर,एक जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2. घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड (आलाकत्ल)