मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है: मुख्यमंत्री
सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास के प्रतीक का
होली पर्व सम्पूर्ण समाज एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो
लखनऊ: 06 मार्च, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व सम्पूर्ण समाज एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो। उन्होंने कहा कि पर्व एवं त्योहारों की लम्बी श्रृंखला, भारत की प्राचीन गौरवशाली परम्परा का उदाहरण है। सनातन परम्परा में पर्व एवं त्योहार हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीयता को दृढ़ता प्रदान करने का प्रेरणास्पद क्षण भी है। समाज और राष्ट्र में परिवर्तन की महत्वपूर्ण घटनाओं को हमारी ऋषि परम्परा ने पर्व एवं त्योहारों के रूप में धार्मिक मान्यता देकर अगली पीढ़ी को प्रेरणा एवं प्रकाश का आधार प्रदान किया।
(फोटो सोशल मीडिया से)
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। हमारे पर्व एवं त्योहारों में शोक और सन्ताप का कोई स्थान नहीं है, लेकिन हर्षोल्लास के प्रतीक इन पर्वांे में जोश के साथ होश भी आवश्यक है। अपने पर्व एवं त्योहार की पवित्रता एवं मर्यादा हम सबको बनाये रखनी है। इस दृष्टि से कोई भी ऐसा कार्य न हो, जिससे पर्व एवं त्योहार की मर्यादा भंग होती हो।
मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों को समरसता, सद्भाव एवं उल्लास के पर्व होली की अनन्त शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाएं।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सामुदायिक खाद्य गड्ढा, सामुदायिक नाडेप, कचरा वाहन, स्वच्छता किट, एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, सामुदायिक सोक पिट, तालाबों का सौंदर्यीकरण, हेडपंप सोक पिट, हेडपंप प्लेटफार्म रेट्रोफिटिंग आदि का कार्य कार्य योजना तैयार करते हुए गुणवत्ता एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं राज्य स्तर पर प्रस्तुतीकरण के दौरान जो खामियां आ रही हैं उनको दूर करते हुए ग्राम स्वच्छता कार्य योजना तैयार कर ली जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष बल दिया जाए, ताकि गर्मी के मौसम में पनप रही वेक्टर जनित बीमारियों से आम जनमानस को सुरक्षित रखा जा सके और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति अभियान चलाकर जागरूक करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करके ग्रामीणों को जागरूक किया जाए की कूड़े का प्रबंधन जैसे गीला और सूखा कूड़े का निस्तारण अलग, गांव की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ रखी जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक गरिमा खरे, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।