रविवार को खाटू श्याम की निशान यात्रा का आयोजन पिछले कई महीनों से लगातार किया जा रहा है।
फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:
भक्तो का जोश देखने वाला था सभी खाटू श्याम का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे
दिल्ली:- हर महीने के पहले रविवार को खाटू श्याम की निशान यात्रा का आयोजन पिछले कई महीनों से लगातार किया जा रहा है इस बार की निशान यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर शालीमार बाग के सहयोग से प्रातः 7 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खाटू श्याम दिल्ली धाम जीटी करनाल रोड स्थित मंदिर में पहुंची, 16 किलोमीटर की इस यात्रा को भक्तो ने 4 घंटे में पूरा किया और पूरा जी टी रोड खाटू नगरी लग रहा था।
मंदिर पहुँचकर सभी भक्तों ने प्रभु श्री खाटू श्याम के दर्शन किए व प्रसाद का ग्रहण किया। खाटू श्याम दिल्ली धाम की महिमा दिनोदिन बढ़ती जा रही है और हजारों नहीं लाखों की संख्या में भक्त जुड़ते जा रहे हैं यह कहना है राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी का। उन्होंने आगे कहा कि आज की इस यात्रा में बच्चे व महिलायें भी शामिल हुई, भक्तो का जोश देखने वाला था सभी खाटू श्याम का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे ओर भक्तो की श्रद्धा देखकर ह्रदय प्रसन्न हो जाता है । इस अवसर पर सारे ट्रस्टियों व उनके परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया साथ ही श्री राधा कृष्ण मंदिर संस्था ने पूरा सहयोग दिया जिसमे श्री राधा कृष्ण मंदिर शालीमार बाग के, प्रधान बृजमोहन गुप्ता, महामंत्री रमेश गर्ग , व कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता शामिल हुए। खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मधु गोपाल गोयल ने कहा ये एक पवित्र यात्रा है जिसमे श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।ओर नगर अध्यक्स अशोक अग्रवाल शालीमार बाग़ ने साथ में पद यात्रा करके समाज को एक अच्छा संदेश दिया