नकली दवाईयो का निर्माण व बिक्री कर गम्भीर हानि पहुंचाने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार। 

www.FaceWarta.in

थाना फेस-3 नोएडा नकली दवाईयो का निर्माण व बिक्री कर गम्भीर हानि पहुंचाने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार। 

दिनांक 03.03.2023 को थाना फेस-3 नोएडा  नकली दवाईयो का निर्माण व बिक्री कर गम्भीर हानि पहुंचाने वाले 03 अभियुक्त 1.अतुल रावत पुत्र स्व0 भूपेन्द्र कुमार रावत निवासी फ्लैट नं0-801, टावर एसटर एस के ए, ग्रीन आर्च, सेक्टर-16 बी थाना बिसरख, ग्रेटर नोएडा वर्तमान पता बी 48,49 सेक्टर-67, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर 2.तुहिन भट्टाचार्य पुत्र तुलसी माधव भट्टाचार्य निवासी पोस्ट बोसी घाट सार आर्यन रोड जिला 24 उत्तर परगना वेस्ट बंगाल वर्तमान पता पी-1804, पैनोसिस, सेक्ट-70, नोएडा कम्पनी पता बी 48,49 सेक्टर-67, नोएडा 3.मूल सिंह पुत्र स्व0 कुवर पाल सिंह निवासी सी 201, सेक्टर-23, संजय नगर, थाना कविनगर, गाजियाबाद वर्तमान पता बी 48,49 सेक्टर-67 नोएडा को कम्पनी मैसर्स मैरियम बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड बी-48, सेक्टर-67 से गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-3 पर मु0अ0सं0 92/23 धारा 274/275/276 भादवि व 17/17ए/17बी औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940, ड्रग्स निरीक्षक द्वारा पंजीकृत कराया गया।

घटना का विवरणः

अभियुक्तों द्वारा नकली दवाईयों का निर्माण व बिक्री कर गम्भीर हानि पहुंचाने का अपराध कारित किया है ।

अभियुक्तों का विवरणः

1.अतुल रावत पुत्र स्व0 भूपेन्द्र कुमार रावत निवासी फ्लैट नं0-801, टावर एसटर एस के ए, ग्रीन आर्च, सेक्टर-16 बी थाना बिसरख, ग्रेटर नोएडा वर्तमान पता बी 48,49 सेक्टर-67, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर

2.तुहिन भट्टाचार्य पुत्र तुलसी माधव भट्टाचार्य निवासी पोस्ट बोसी घाट सार आर्यन रोड जिला 24 उत्तर परगना वेस्ट बंगाल वर्तमान पता पी-1804, पैनोसिस, सेक्ट-70, नोएडा कम्पनी पता बी 48,49 सेक्टर-67, नोएडा

3.मूल सिंह पुत्र स्व0 कुवर पाल सिंह निवासी सी 201, सेक्टर-23, संजय नगर, थाना कविनगर, गाजियाबाद वर्तमान पता बी 48,49 सेक्टर-67 नोएडा।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 92/23 धारा 274/275/276 भादवि व 17/17ए/17बी औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।

थाना फेस-1 नोएडा एनसीआर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करने वाली 01 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद।

दिनांक 03.03.2023 को थाना फेस-1 नोएडा एनसीआर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करने वाली 01 अभियुक्ता कोमल साहू पत्नी विजय सिंह निवासी झुग्गी झोपडी, सेक्टर-16, फेस-1, गौतमबुद्धनगर को जे0जे0 कॉलोनी सेक्टर-16 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व गांजा ब्रिकी कर अर्जित किये गये 2200 रूपये बरामद हुए है। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-1 पर मु0अ0सं0 124/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्ता का विवरणः

कोमल साहू पत्नी विजय सिंह निवासी झुग्गी झोपडी, सेक्टर-16, फेस-1, गौतमबुद्धनगर।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 124/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व गांजा ब्रिकी कर अर्जित किये गये 2200 रूपये

थाना बिसरख वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 02 जिन्दा कार0 .32 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 कार व 01 डन्डा बरामद।

दिनांक 03.03.2023 को थाना बिसरख 02 वाँछित अभियुक्त 1.अतुल नागर पुत्र हैम सिह नागर निवासी ग्राम सादुल्लापुर, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर 2.अन्नु उर्फ अभिषेक कसाना पुत्र हरेन्द्र कसाना निवासी ग्राम मिलक लच्छी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के मिलक लच्छी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अन्नु के कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर मय 02 जिन्दा कार0 .32 बोर, एक कार आई-10 ग्रान्ड (घटना मे प्रयुक्त) रजि0नं0-यूपी 16 सीयू 3658 तथा कार के अंदर से घटना में प्रयुक्त एक डन्डा बरामद हुए है। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 163/2023 धारा 147/148/149/323/307/452 भादवि पंजीकृत है व मु0अ0सं0 170/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

घटना का विवरणः

मुकदमा उपरोक्त मे पीड़ित विकास त्यागी की लगभग 01 वर्ष पूर्व मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त अतुल नागर से अजनारा मे जिम करने के दौरान दोस्ती हो गयी थी, दोनो एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे। आज से लगभग 15 दिन पहले मुकदमा उपरोक्त के पीड़ित विकास त्यागी के बारे मे अभियुक्त अतुल नागर को किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि तुझे विकास त्यागी, जिम के अंदर गालियां दे रहा था इसी बात पर अतुल नागर व विकास त्यागी के बीच मोबाइल फोन पर तथा जिम में कहासुनी हुई थी। अभियुक्त अतुल नागर द्वारा अभिषेक उर्फ अन्नू व अपने अन्य 4 साथियों के साथ मिलकर दिनांक 28.02.2023 को मुकदमा उपरोक्त के पीड़ित विकास त्यागी के साथ उनके प्रोपर्टी ऑफिस, त्यागी मार्किट मे जाकर लाठी व डन्डो से मारपीट की थी व बरामद पिस्टल से फायर किया गया था व अपनी इसी बरामद आई-10 कार से अपने साथियो के साथ फरार हो गये थे। अन्य 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.अतुल नागर पुत्र हैम सिह नागर निवासी ग्राम सादुल्लापुर, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।

2.अन्नु उर्फ अभिषेक कसाना पुत्र हरेन्द्र कसाना निवासी ग्राम मिलक लच्छी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

आपराधिक इतिहास का विवरणः

अभियुक्त अतुल नागर

मु0अ0सं0 163/2023 धारा 147/148/149/323/307/452 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त अन्नू उर्फ अभिषेक

1.मु0अ0सं0 163/2023 धारा 147/148/149/323/307/452 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

2.मु0अ0सं0 170/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1.एक कार आई-10 ग्रान्ड (घटना मे प्रयुक्त) रजि0नं0-यूपी 16 सीयू 3658 तथा कार के अंदर से घटना में प्रयुक्त एक डन्डा। 2.अभियुक्त अन्नु के कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर मय 02 जिन्दा कार0 .32 बोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.