अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह मनाये जाने के सदंर्भ में आज समस्त तहसीलदार के साथ की गई बैठक ।
गौतमबुद्धनगर । फेस वार्ता:-
अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह मनाये जाने के सदंर्भ में आज समस्त तहसीलदार के साथ की गई बैठक ।
गौतमबुद्धनगर:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 04.03.2023 से दिनांक 11.03.2023 तक अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर महिलाओं के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किये जाने के लिए निर्देश प्राप्त हुये। उक्त के क्रम में राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव, पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता मे आज दिनांक 03.03.2023 को दोपहर 1ः30 बजे से समस्त तहसीलदार के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण को उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा महिलाओं के हित संरक्षण के लिए कानून जैसे भारतीय दण्ड संहिता 1860,, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, दण्ड प्रक्रिया संहिता, महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध कानून 1961, बच्चों का लैगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम, महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन शोषण (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 आदि के बारे में महिलाओ को जागरुक करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं के हितार्थ में संचालित येाजनओं के बारे में बैनर पोस्ट आदि लगवाने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर के साथ आलोक चौहान तहसीलदार सदर, श्रीमती ज्योत्सना सिंह नायब तहसीलदार जेवर, रामकृष्ण नायब तहसीलदार दादरी, पैनल अधिवक्ता श्रीमती कविता नागर, श्रीमती नीलम चन्द उपस्थित रही।