अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन में महिला पानी पंचायत का आयोजन किया गया।
फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
बागपत” महिलाओ को सुजल शक्ति सम्मान” आज दिनाक 3 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत हलालपुर ,ब्लॉक छपरौली जिला बागपत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन में महिला पानी पंचायत का आयोजन किया गया और साथ ही बी डी ओ भंवर सिंह ने महिलाओ को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया जिसमें राष्ट्रीय महिला पहलवान कुमारी अनशिका, महिला मण्डल मोर्चा अध्यक्ष कविता सिलाना को सम्मानित किया और बी डी ओ सहाब ने खारे पानी और मीठे पानी मे भी अन्तर बताया और समझाया कि आपके क्षेत्र में बहुत मीठा पानी है
आप अपने क्षेत्र के मीठे पानी को बचाओ। जिसमें ग्राम प्रधान सुधीर खोखर ग्राम सचिव अजय बहोत और डी पी एम यू से कॉर्डिनेटर विनीत कुमार, ग्रामीण विकास ट्रस्ट से जिला टीम लीडर मोनू राणा कॉर्डिनेटर रवि तोमर, अलका खोखर , सरिता तोमर, विशाल चौहान, गाँव से बबली, कांति,अंशु ,कोमल, पंचायत सहायक मोहीन अनशारी आदि मौजूद रहे। महिलाओं ने अपनी भागीदारी से सुनिश्चित किया की जल जीवन मिशन के बाद उनके गांव में पानी की स्थिति में सुधार आया है। अब महिलाओं को घर पर ही नल से जल मिल जाता है। महिलाओं ने सभी सदस्य गण का हार्दिक स्वागत किया और धन्यवाद दिया।