जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा वार्षिकोत्सव में भव्य सर्कस फैटेसिया की दिव्य छटा का प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा। फेस वार्ता:-
जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा वार्षिकोत्सव में भव्य सर्कस फैटेसिया की दिव्य छटा का प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा। नैतिक, व्यवहारिक, अध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करना तथा अविरल रूप से दृढता के साथ कार्यरत जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा नित नए नए आयामों को स्पर्श कर रहा है। छात्रों को नैतिकता, सामाजिक मूल्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने की प्रेरणा देते हुए स्वस्थ व जागरूक समाज की मजबूत नींव रख रहा है।
इसके लिए संस्था लगातार अनुकूल वातावरण व संरक्षण प्रदान कर रही है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए विदयालय में कक्षा श्री प्राइमरी के विदयार्थियों के द्वारा विली वोंका सर्कस फैटेसिया को प्रदर्शित करने हेतु दिनांक 25 फरवरी 2023 को विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्कस के विविध रूपों को प्रदर्शित किया गया। समारोह का प्रारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० रेणू सहगल ने मुख्यातिथि प्रोफेसर डॉ० वैभव श्रीवास्तया (Dean Research and Development, Greater Noida Institute of Technology ) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० शिव (Program Director, GNIOT) के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजली अर्पित करके किया। सर्वप्रथम नन्हें-मुन्हें छात्रों के द्वारा सर्कस की झलक, कलाबाजी, इंटर व जादू की अद्भुत प्रस्तुति तथा कार्टून डॉस, मैजिक शो, और भूत बाग्ला ने गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया तथा हास्य नाट्य को प्रदर्शित कर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत गोगा जादूगर दूर प्रदेश से गया है आपका दिल बहलाने फॅन डॉस व रिबन डॉस ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अभिभावक अपने बच्चों में छिपे कौशल को मंच पर देखकर गौरवांवित हो गए। अंत में मुख्यातिथि महोदय जी ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की व छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की एच एम श्रीमती सुहानी दौर ने कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट कर भव्य समापन की घोषणा की।