आगामी 5 मार्च 2023 को नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में व्यापारियों की प्रांतीय सम्मेलन की सफलता हेतु रूपरेखा तय।

नोएडा। फेस वार्ता:-

नोएडा। आगामी 5 मार्च 2023 को नोएडा में व्यापारियों की प्रांतीय सम्मेलन की सफलता हेतु  उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई की एक अहम बैठक सेक्टर 5 स्थित हरौला में अध्यक्ष नरेश कुच्छल व चेयरमैन रामअवतार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में आगामी 5 मार्च 2023 को नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में व्यापारियों की प्रांतीय सम्मेलन की सफलता हेतु रूपरेखा तय की गई। कहा गया कि उक्त सम्मेलन की सफलता हेतु प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि रंगों के होली से पूर्व 5 मार्च को व्यापारियों को प्रांतीय सम्मेलन धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय व सम्मेलन अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल मौजूद होंगे। साथ ही जिले से प्रतिनिधि के रूप में सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक नोएडा पंकज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता विशिष्ट अतिथि तथा अन्य सम्मानित व्यापारी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री दिनेश महावर ने कहा कि व्यापारियों ने इस कार्यक्रम को वृहत रूप देने के लिए नोएडा शहर में व्यापारी सम्मान यात्रा भी आयोजित करेगा। यह यात्रा प्रातः 10 बजे मामूरा से चलकर, होशियार पुर, निठारी, सेक्टर 9, हरौला, नयाबांस होते हुए इंदिरागांधी कला केंद्र सेक्टर 6 पर पहुंचेगी। इसके तत्पश्चात प्रांतीय सम्मेलन की शुरुआत होगी। जहां सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। इस मौके पर व्यापारियों से जुड़े मुद्दे और समस्याओं पर वक्तागण संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रमुख व्यापारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि इस मौके पर शहर के मुख्य चौराहों पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि लगाए जाएंगे। यात्रा के क्रम में तीन प्रमुख स्थानों पर व्यापारी यात्रा में शामिल व्यापारियों को सम्मानित किए जाने का निर्णय भी लिया गया है बैठक में इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने कई अहम सुझाव भी दिए। इस मौके पर अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन रामअवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, संदीप चौहान, सत्यनारायण गोयल, मूलचंद गुप्ता, पंडित केशव, अनिल गर्ग, सुरेंद्र गुप्ता, महेंद्र कटरिया, विपिन अग्रवाल, राधेश्याम गोयल, राजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पीयूष वालिया सुशील सिंघल, विनीत शर्मा, आर के रेवाड़, टीसी गौड़, सुभाष त्यागी सहित अनेक व्यापारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.