आईकेयर अस्पताल ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन।

ग्रेटर नोएडा। भारत भूषण शर्मा:-

आईकेयर अस्पताल ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

ग्रेटर नोएडा/24 फ़रवरी, 2023: नोएडा स्थित  ICARE अस्पताल की ओर से ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. अस्पताल से जुड़े श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सकों ने पत्रकारों पर विभिन्न तरह के नेत्र परीक्षण किये. इस संबंध में नोएडा स्थित आईकेयर अस्पताल के सीईओ सौरभ चौधरी ने कहा

, “हर किसी के लिए नियमित रूप से आंखों का परीक्षण किया जाना बेहद आवश्यक होता है. नेत्र चिकित्सक आंखों का परीक्षण कर मरीज़ों के स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की गड़बड़ियों के बारे में आसानी से बताने में सक्षम होते हैं. अगर समय रहते नेत्र परीक्षण करा लिया जाए और आंखों का इलाज शुरू कर दिया जाए तो आंखों को होनेवाले स्थायी नुकसान से बचा जा सकता है.” उन्होंने कहा, “रूटीन जांच के दौरान कई लोग डायबिटीज़, हायपरटेंशन, हायर-कोलेस्ट्रोल, वास्कुलर और सर्कुलेटरी डिस्ऑर्डर, मानसिक दबाव, ड्रग टॉक्सिसिटी, आंखों में सूखापन, ग्लूकोमा और उम्र से जुड़ी मांसपेशियों से जुड़ी परेशानियों का शिकार पाए जाते हैं. मसलन रेटीना की जांच से ब्रेन ट्यूमर की वस्तुस्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता है. कई बच्चों और व्यस्कों को इस बात का अंदाज़ा तक नहीं होता है कि उनकी दृष्टी में किसी तरह का कोई दोष है. आंखों के उचित इलाज और उचित तरह के चश्मे पहनने से ऐसे मरीज़ों की दृष्टि को ज़रूरी देखभाल मुहैया कराई जा सकती है.” डॉक्टरों का का मानना है कि स्वस्थ लोगों को हर दो साल में अपनी आंखों का परीक्षण कराना चाहिए. डायबिटीज़ और हायरटेंशन का शिकार लोगों को हर 6 महीने में जांच करानी चाहिए. समय से पहले पैदा हुए शिशुओं की जन्म के दो सप्ताह के बाद रेटिनोपैथी संबंधी जांच की जानी चाहिए. अगर शिशु में रिफ़्रैक्टिव एरर (ग्लास पेस्क्रिपशन) पाया जाता है तो 18 साल की उम्र तक हरेक साल में और उसके बाद हर दो साल में आंखों का परीक्षण आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.