गढ़मुक्तेश्वर के निवर्तमान विधायक डॉ कमल मलिक ने की डीएम मेघा रूपम से मुलाकात।
फेस वार्ता । निरंजन शर्मा :
गढ़मुक्तेश्वर :जेड३गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक डॉ कमल मलिक ने जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी मेघा रूपम से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र को पुनः बनाने हेतु मुलाकात की। मैंने अपने प्रयास से पहले भी पूर्व जिलाधिकारी से मुलाकात कर कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु कहा था तो 2020-21 बने लेकिन बाद में बंद कर दिए गए।
इस कारण समाज के बच्चों को नौकरी हेतु जाति प्रमाण पत्र बनाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी से मुलाकात की उन्होंने आश्वासन दिया है कि मैं इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर इसका निराकरण जरूर कराऊंगी। कोरी समाज को उनका संवैधानिक अधिकार प्राप्त होना ही चाहिए ये उनका जन्म सिद्ध अधिकार है। उसके लिए मैं स्वयं भी हर संभव प्रयास करूंगा। साथ में दिनेश कोरी, उमेश बिस्कुट वाले, विजय कोरी, संगत कोरी, श्रीमती कमल कोरी आदि लोग उपस्थित रहे।