वनस्थली पब्लिक स्कूल में स्टोरी टेलिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रतियोगिता का आयोजन।
www.facewarta.in
ग्रुप ए ग्रुप बी ग्रुप ए में पहला खिताब को क्वींस कैरेमल का दूसरा खिताब हिलवुड एकेडमी तीसरा किताब वनस्थली को मिला
ग्रेटर नोएडा स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा वन में चल रहेआज तीसरे दिन में स्टोरी टेलिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रतियोगिता हुई I इस प्रतियोगिता में स्टोरी टेलिंग को दो भागों में बांटा गया I ग्रुप ए ग्रुप बी ग्रुप ए में पहला खिताब को क्वींस कैरेमल का दूसरा खिताब हिलवुड एकेडमी तीसरा किताब वनस्थली को मिला और साथ ही ग्रुप बी में पहला खिताब सेंट जेवियर को दूसरा अवार्ड क्वींस कैरेमल को और तीसरा वनस्थली को प्राप्त हुआI स्टोरी टेलिंग दो भागों में बांटा गया
और ग्रुप ए और ग्रुप भी ग्रुप ए में पहला खिताब को क्वींस कैरेमल को दूसरा कौशल्या वर्ल्ड स्कूल को और तीसरा वनस्थली को मिला और ग्रुप बी में पहला स्थान वनस्थली को दूसरा सेंट जेवियर को और तीसरा वनस्थली को मिला I वनस्थली पब्लिक स्कूल में चल रहे इस प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन था और प्रधानाध्यापिका सना जैन ने सबको इसी तरह आगे बढ़ने का सुझाव दिया