मिलीभगत से किसानों से नक्शा 11 के आधार पर भूखंड खरीदे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मिलीभगत से अच्छी प्राइम लोकेशन पर भूखंड आवंटित कराए: चैनपाल प्रधान।
www.facewarta.in
ग्रेटर नोएडा:- हिंदू युवा वाहिनी के पूर्वजिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण आरोप लगाते हुए कहा है कि अतिक्रमण की आड में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 5 परसेंट भूखंड आवंटन में बड़ा खेल रहा है किसान चैनपाल प्रधान ग्राम बिरौडा की जमीन का अधिग्रहण आज से 20 साल पूर्व किया गया था
जिसमें गांव के पांच पर्सेंट के 53 भूखंड आवंटित हुए थे भू माफियाओं व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों से नक्शा 11 के आधार पर माफियाओं ने भूखंड खरीदे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मिलीभगत से अच्छी प्राइम लोकेशन पर भूखंड आवंटित कराए व दूसरे गांव के भूखंड भी गांव की जमीन पर प्राइम लोकेशन पर आवंटित कराई जबकि गांव का मूल का मूल किसान के मात्र 23 भूखंड बचे हैं जिनको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज तक भी आवंटित नहीं किया है जिसको लेकर किसान शासन सरकार और प्राधिकरण के चक्कर काट कर परेशान हो चुका है