वनस्थली पब्लिक स्कूल बना विजेता कई पदक किए अपने नाम:श्रीमती सना जैन
ग्रेटर नोएडा: वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा वन ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों ने हिलवुड अकैडमी ग्रेटर नोएडा में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने नाम सुनहरे शब्दों में लिखवाए कई नामचीन स्कूलों को पछाड़कर पदक और सर्टिफिकेट जीते
इनमें कई बड़े-बड़े स्कूलों ने भाग लिया जैसे अल्पाइन एपीजे इंटरनेशनल स्कूल बीके सीनियर स्कूल हिलवुड अकैडमी दिल्ली एपीजे इंटरनेशनल स्कूल प्रज्ञान स्कूल समसारा वर्ल्ड स्कूल और कौशल्या वर्ल्ड स्कूल
अन्य विद्यार्थियों ने आर्ट्स डांस और थंब पेंटिंग जैसे अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया सबसे पहले के जी क्लास की प्रकृति ने थंब पेंटिंग में जीत पाई
इसके बाद ख्याति कक्षा 5 अंश कक्षा तीन ने कला प्रतियोगिता में जीत पाई नृत्य प्रतियोगिता में सुहानी कक्षा 6 आराध्या कक्षा 5 आयुष कक्षा 5 अंकिता कक्षा 5 सोनाक्षी कक्षा 8 मान्या कक्षा 9 ने जीत हासिल की सभी विद्यार्थियों को स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सना जैन ने इसी तरह से आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दीया