जी.एन.आइ.ओ.टी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेशनल स्टडीज़ मे -बी कॉम के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम “आरब्ध-2022” का आयोजन।
फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
अच्छे परिणामों के लिए अक्सर परिश्रम की आवश्यकता होती है-डॉ राजेश कुमार गुप्ता।
ग्रेटर नोएडा: दिनांक 28 सितम्बर 2022 जी.एन.आइ.ओ.टी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेशनल स्टडीज़ संस्थान मे बी कॉम प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्रों के लिए 28 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले ओरिएंटेशन वीक आरब्ध -2022 का शुभारभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं माता सरस्वती की वंदना कर किया I
चेयरमैन डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने नए सत्र में प्रवेश कर रहे सभी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अच्छे परिणामों के लिए अक्सर परिश्रम की आवश्यकता होती है- “प्रयास” प्रक्रिया का सिर्फ एक हिस्सा है। एक नए कार्य में महारत हासिल करने के लिए, किसी को आमतौर पर ऊर्जा की आवश्यकता होती है, चाहे वह मानसिक, शारीरिक या बस समय के साथ पुनरावृत्ति का उपयोग करके हो।
प्रिन्सिपल डॉ सविता मोहन ने सभी आये हुए अतिथियों एवं नवीन छात्रों का अभिनन्दन किया और कहा की मेहनती और सफलता की चाह रखने वाले कॉम्पिटिशन को चैलेंज की तरह एक्सेप्ट करते हैं। इससे मन में एडवेंचर की भावना भी पैदा होती है, जो आपको बड़े काम करने के लिए प्रेरित करती है। इसलिए चुनौतियों से डरने की बजाय उनके नजदीक जाएं। उनके हर पहलू को बारीकी से समझें और उनका हल ढूंढ़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करें। आपने चुनौतियों से पार पा लिया तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा।
आज के प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि सी इ ओ -फार्म फॉर फुल पोटेंशियल आनंद प्रकाश ने छात्रों को स्टूडेंट्स लाइफ मे होने वाली प्रोब्लेम्स – नर्वसनेस , पढाई मे कंसन्ट्रेट न कर पाना आत्मविश्वास की कमी ,एंग्जायटी एवं भ्रम जैसी सभी समस्याओं का हल करना सिखाया सेल्फ लीडरशिप डेवलपमेंट के माध्यम से सभी छात्रों को “व्यक्तिगत कौशल: आत्म जागरूकता विकसित करना, व्यक्तिगत तनाव का प्रबंधन करना, समस्याओं को सुलझाना , पारस्परिक कौशल: कोचिंग और परामर्श, दूसरों को प्रभावित करना और प्रेरित करना, प्रभावी टीमों और टीम वर्क का निर्माण करना, तकनीकी कौशल में परिवर्तन करना, नीतियां बनाना, बजट, परियोजना प्रबंधन जैसे गुणों को विकसित करने के गुर सिखाये जिससे कि छात्रों के भविष्य मे प्लेसमेंट मे सहायक होगा l
आज के प्रोग्राम के सम्मानित अतिथि फॅमिली & रिलेशनशिप कोच श्रीमती स्मिता मित्तल ने कहा कि ग्रोथ माइंडसेट केवल यह विश्वास है कि समर्पण और कड़ी मेहनत के माध्यम से हमारी बुनियादी क्षमताओं को विकसित और सुधारा जा सकता है। यह इतना नहीं है कि यह विश्वास किसी प्रकार का जादू है। यह सिर्फ इतना है कि ग्रोथ माइंडसेट के बिना, हम आवश्यक प्रयास नहीं करते हैं और इसलिए हम हमेशा फंसे रहते हैं। के बारे मे बताते हुए कहा कि उत्तदायित्व व आत्मीयता, अपने कौशल को नियमित रूप से विकसित करना और नवीन कौशल प्राप्त करना-ऐसी प्राथमिकतायें है जिनकी हमें कभी उपेक्षा नहीं करनी चाहिये। नेतृत्व कौशल को महत्वपूर्ण गुण माना जाता है जो आपको अपने करियर क्षेत्र के शीर्ष पर पहुंचने में सहायता कर सकते हैं। यदि आप अपने व्यावसायिक या निजी जीवन में नेतृत्व की भूमिका में सफल रहे हैं तो आपको अनेको जॉब कि संभावनाय या पदोन्नति मिल सकती है।
आज के इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम “आरब्ध -2022” मे सी सी एस यूनिवर्सिटी से संबद्ध जी.एन.आइ.ओ.टी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेशनल स्टडीज़ के सभी नवप्रवेशित छात्रों के लिए स्टूडेंट हैंडबुक का सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विमोचन किया गया I
कार्यक्रम के समापन पर बी कॉम हेड डॉ श्याम कुमार ने ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया एवं सभी विद्याथी को आध्यात्मिक, सोशल , इमोशनल, एवं फिजिकल मूलभूत आयामो को नियंत्रण कर सफलता प्राप्त करने पर बल दिया