IDEMIA और नोएडा स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने एनसेज को दिव्यांग अनुरूप बनाने के उद्देश्य से ढांचागत सुविधाओं को तैयार करने के लिए गठबंधन किया |

www.facewarta.in

IDEMIA और नोएडा स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने एनसेज को दिव्यांग अनुरूप बनाने के उद्देश्य से ढांचागत सुविधाओं को तैयार करने के लिए गठबंधन किया

नोएडा , 20 सितंबर, 2022ः ऑगमेंटेड आइडेंटिटी के क्षेत्र में अग्रणीIDEMIA । ने घोषणा की कि उसने समावेशी ढांचागत सुविधाएं विकसित करने के लिए नोएडा स्पेशल इकोनॉमिक जोन अथॉरिटी (एनसेज) के साथ हाथ मिलाया है।

इस पहल का उद्देश्य लोगों को सार्वभौमिक डिजाइन और पहुंच की पेशकश करना है भले ही उनकी शारीरिक क्षमता जो भी हो और साथ ही वे हर संभव तरीके से अपना काम कर सकें, इसे ध्यान में रखकर उनकी जरूरत पूरी करना है।

एनसेज, नोएडा के विकास आयुक्त ए बिपिन मेनन दिव्यांग लोगों को सम्मान और समान अवसर के साथ मदद करने की पहल कर रहे हैं।IDEMIA । व्हीलचेयर्स दान करने और दिव्यांगों के अनुरूप शौचालयों का निर्माण कर इस दिशा में सहयोग कर रही है।

IDEMIA । की एक वैश्विक प्रभाव पैदा करने की प्रतिबद्धता, विश्व की संभावनाओं का दोहन करने और इसे सुरक्षित करने के उद्देश्य में निहित है। IDEMIA । ऐसे नवप्रवर्तन कर रही है जो जिम्मेदारी, समावेशीपन और टिकाऊपन को बढ़ावा दे।
एनसेज, नोएडा के विकास आयुक्त ए बिपिन मेनन और भारत में IDEMIA । के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष (ब्रांडिंग एवं संचार) मैथ्यू फॉक्सटन इस अवसर पर एनसेज में उपस्थित थे।

इस अवसर पर नोएडा स्पेशल इकोनॉमिक जोन के विकास आयुक्त ए बिपिन मेनन ने कहा, श्हमारा लक्ष्य एनसेज को एक समावेशी कार्यस्थल बनाना है और प्क्म्डप्। ने एक बेंचमार्क स्थापित किया है। हमारा मानना है कि और अधिक इकाइयांे को इस उद्देश्य की दिशा में जिस भी संभव तरीके से वे कर सकें आगे आने की जरूरत है। वे जिन क्षेत्रों में योगदान कर सकती हैं, उनमें पहुंच सुनिश्चित करना, उचित कौशल विकास में सीएसआर के जरिये वित्तीय मदद, सहायक उपकरणों की उपलब्धता और दिव्यांग लोगों के प्रति सही नजरिया अपनाना शामिल है।श्
भारत में प्क्म्डप्। के क्षेत्रीय अध्यक्ष मैथ्यू फॉक्सटन ने कहा, श्यह पहल एक ऐसी पहुंच, समावेशी वातावरण तैयार करने का कदम है जहां हर कोई जुड़ सके और आगे बढ़ सके। हम इस नेक कार्य में एनसेज का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वर्ष 2006 से IDEMIA । विश्व की सबसे बड़ी कॉरपोरेट सस्टेनिबिलिटी पहल यूएन ग्लोबल कांपैक्ट में सहयोग करती रही है। हमारा इंपैक्ट प्रोग्राम यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के नौ लक्ष्यों से जुड़ा हुआ है।

IDEMIA:- के बारे में
ऑगमेंटेड आइडेंटिटी के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी IDEMIA एक ऐसे विश्वसनीय वातावरण की पेशकश करती है जहां लोग अपने प्रतिदिन के कार्य (बिलों का भुगतान, इंटरनेट कनेक्टिविटी और यात्रा सहित) भौतिक रूप और डिजिटल रूप दोनों तरह से करने में समर्थ होते हैं। आज हम जिस दुनिया में रहते हैं, हमारी पहचान की सुरक्षा आवश्यक हो गई है। हम कैसे नए तरीके से सोचें, उत्पादन करें और उपयोग करें और साथ ही हमारी सबसे महान संपत्ति-हमारी पहचान को कैसे सुरक्षित करें इस पर काम करते हैं। फिर चाहे वह लोगों के लिए या चीजों के लिए सुरक्षा मामलों क्यों ना हो, यह सब ऑगमेंटेड आइडेंटिटी से संभव है। यह निजता और विश्वास सुनिश्चित करता है और सुरक्षित व प्रमाणित लेनदेन की गारंटी देता है। दुनियाभर में वित्तीय, दूरसंचार, पहचान, जनसुरक्षा और आईओटी उद्योगों के लिए हम ऑगमेंटेड आइडेंटिटी की पेशकश करते हैं। दुनियाभर में 15,000 के करीब स्टाफ सदस्यों के साथ IDEMIA  180 अलग अलग देशों में ग्राहकों को सेवाएं देती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.