रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो द्वारा रजिस्ट्रार ऑफिस में लगाये गये रक्तदान शिविर में कैम्पस के लोगों ने किया रक्तदान।

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो द्वारा रजिस्ट्रार ऑफिस में लगाये गये रक्तदान शिविर में कैम्पस के लोगों ने किया रक्तदान
ग्रेटर नोएडा:- 5 अगस्त, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा गामा 2 स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में लगाये गये रक्तदान शिविर में रजिस्ट्रार ऑफिस के स्टाफ, वकीलो व क्लब के सदस्यों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।


रो0 मुकेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि कैम्प का शुभारंभ कर सब रजिस्ट्रार प्रेम प्रकाश सिंह ने रक्तदाताओ की हौसला अफजाई की। एडवोकेट व डीडराइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल भाटी व रो0 मुकेश यादव का विशेष सहयोग रहा।

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना के साथ साथ मुकेश शर्मा, हरीश कसाना, अतुल जिंदल, रंजीत सिंह, नरेंद्र नागर, विनोद राठी, मनोज नागर व नवीन नागर सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
कैम्प में रो0 सौरभ बंसल, रो0 के के शर्मा, रो0 विजय शर्मा, रो0 अमित राठी, रो0 अतुल जैन, रो0 कुलदीप शर्मा, रो0 एम पी सिंह, रो0 प्रीति अग्रवाल व आशुतोष अग्रवाल मौजूद रहे। इस बात की जानकारीरो0 विनोद कसाना मीडिया प्रभारी ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published.