लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा समसारा विद्यालय के अलंकरण समारोह में हुए शामिल
www.facewarta.in
Greater Noida /Bharat Bhudhan sharma
समसारा विद्यालय में स्टूडेंट कौंसिल समिति के अलंकरण समारोह में लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा शामिल हुए
साथ ही सत्र 2021- 22 की ईयर बुक का भी उन्होंने उदघाटन किया | इस समारोह के सम्माननीय अतोथी रहे कर्नल हेम सिंह नागर जिन्होंने भारतीय सेना में अपनी सेवा प्रदान की है। इस अवसर पर समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम जीत सिंह शास्त्री और सह संस्थापक श्रीमती कुसुम शास्त्री भी मौजूद रही साथ ही बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की सदस्य डॉ अमीना अमानत भी मौजूद रहीं द्य समारोह की शुरुआत वंदना गीत के साथ हुई |
जिसके पश्चात समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने सभी स्टूडेंट कौंसिल के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी से सम्बंधित शपथ दिलवाई, समारोह में मुख्य अतिथि रहे डॉ महेश शर्मा ने सभी स्टूडेंट कौंसिल के सदस्यों को उनके पद से सम्बंधित बैज दिए और भविष्य में इसी तरह सभी का मार्ग दर्शन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताया और माता- पिता के बाद अध्यापक को उनका सबसे बड़ा हितैषी बताया द्य समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम जीत सिंह शास्त्री ने स्टूडेंट कौंसिल के सदस्यों को बधाई दी और विद्यार्थियों को लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।