ब्रजघाट गंगा ब्रजघाट पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी दीपक भूकर।
फेस वार्ता। निरंजन शर्मा:-
हापुड
ब्रजघाट गंगा ब्रजघाट पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी दीपक भूकर बृहस्पतिवार की शाम एसपी दीपक भूकर गंगा नगरी का किया दौरा गंगा घाट के प्लेटफार्म और गंगा में हो रही बैरिकेडिंग का बारीकी से निरीक्षण किया बैरिकेडिंग के ठेकेदार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो कमियां रह गई है जल्द पूरी कर लीजिए फव्वारा चौक के पास हो रहे अतिक्रमण को चेतावनी देते हुए हटवाया गया एसपी दीपक भूकर ने कहा आने वाले सभी कावड़ एवं गंगा भक्तों की सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गए जा रहे हैं
इस मौके पर एडिशनल एसपी सर्वेश मिश्रा सी ओ पवन कुमार कोतवाली प्रभारी अभिनव पुंडीर चौकी इंचार्ज मनोज बालियान नगरपालिका उप कार्यालय प्रभारी चीनी पाल सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे