लाल कुआं से दादरी कावड़ रूट मार्ग का भ्रमण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार के साथ लाल कुआं से दादरी कावड़ रूट मार्ग का भ्रमण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार के साथ लाल कुआं से दादरी कावड़ रूट मार्ग का भ्रमण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया। पुलिस कमिश्नर द्वारा लाल कुआं, बिसरख मोड, छपरोला, बादलपुर, धूममानिकपुर और दादरी बॉर्डर पर भ्रमण करते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को चेक किया गया, उनके द्वारा कावड़ हेतु तय किए गए मार्ग को दुरुस्त रखने, पूरे मार्ग में हर समय रोशनी की व्यवस्था रहने, यातायात नियंत्रण में रखने व पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कावड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था रखने, शिविर के स्थान तय करने, साफ-सफाई का प्रबंध रखने व सहायता हेतु कंट्रोल रूम बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने, पुलिस द्वारा नियमित गश्त करने व आस-पास चेकिंग करने के संबंध में भी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
भ्रमण के दौरान पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी सेंट्रल नोएडा, डीसीपी ग्रेटर नोएडा, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा, एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।