बिसरख धाम में,बाबा मोहन राम की असीम अनुकम्पा से संयुक्त विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
www.facewarta.in
श्री मोहन मंदिर एवं योग आश्रम ट्रस्ट बिसरख धाम में सभी भक्तों का हुआ हार्दिक अभिनंदन
पवित्र दिन शुक्रवार तिथि दौज दिनांक 15/07/2022 को गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में, श्री मोहन मंदिर एवं योग आश्रम ट्रस्ट बिसरख धाम में,बाबा मोहन राम की असीम अनुकम्पा से संयुक्त विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
सभी भक्तों ने गुरूपर्णिमा एवं बाबा की दौज का पर्व एक साथ बड़ी धूम धाम मनाया इस मौक़े पर गुरु जी के प्रिय शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी रजेश्वरनंद जी महाराज (बखरबा धाम) एवं परमवीर भड़ाना,नीशु खड़खड़ी रविंद्र खड़खड़ी,नरेन्द्र भाटी,अरविंद शर्मा,गजेन्द्र शर्मा,सागर शर्मा,अनार भाटी,लवली शर्मा, राधा शर्मा,आदि सेकडों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे
गुरुपूर्णिमा के पर्व और दौज आचार्य अशोकानंद महाराज के सभी शिष्यों ने गुरु का भव्य दिव्य चरण पूजन किया एवं सभी शिष्यों ने गुरु दीक्षा,व गुरु मंत्र,प्राप्त किए।
सभी शिष्यों ने श्रद्धा अनुसार गुरु चरणों में गुरु दक्षिणा वस्त्र,मिष्ठान,आदि समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रुद्राभिषेक एवं यज्ञ प्रात: 8 बजे भंडारा वितरण प्रात: 11 बजे से किया गया