02 नाइजीरियन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मारपीट के अभियोग में आरोपी 02 नाइजीरियन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
14.07.2022
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 404/2022 धारा 323/308 भादवि थाना सूरजपुर के अंतर्गत मारपीट के अभियोग में आरोपी वांछित अभियुक्तों 1. ओलुया उर्फ अलावान मेडू पुत्र मोडू निवासी 7 सेकिंड एकेनजवा आफ एयर पोर्ट लेगोसिस नाईजीरिया वर्तमान पता क्यूब होटल नालेज पार्क थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर को क्यूब होटल नालेज पार्क से तथा दूसरे अभियुक्त डोलर उर्फ एमा एनेक्यू पुत्र एन्नोसेंट एनेक्यू निवासी अबुजा नाईजीरिया हाल पता एल-315 डेल्टा 2 थाना सूरजपुर नोएडा गौतमबुद्धगर को बीटा-2 शर्मा अस्पताल के पीछे आवास एल 315 के सामने से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 25.06.2022 को रात्रि के समय अभियुक्तों द्वारा पैरामाउंट गोल्फ सोसाइटी में आपस में किसी बात को लेकर मारपीट की गयी थी, जिसमें पूर्व में 01 अभियुक्त जेल भेजा जा चुका है एवं अन्य दो को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
अभियुक्तों का विवरणः 1.ओलुया उर्फ अलावान मेडू पुत्र मोडू निवासी 7 सेकिंड एकेनजवा आफ एयर पोर्ट लेगोसिस नाईजीरिया वर्तमान पता क्यूब होटल नालेज पार्क थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर।
2. डोलर उर्फ एमा एनेक्यू पुत्र एन्नोसेंट एनेक्यू निवासी अबुजा नाईजीरिया वर्तमान पता एल-315 डेल्टा 2 थाना सूरजपुर नोएडा गौतमबुद्धगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण मु0अ0सं0 404/2022 धारा 323/308 भा.द.वि. थाना सूरजुपर गौतमबुद्धनगर ।