आईएचएफ एक्सपो 2022 का उद्घाटन सांसद डॉ महेश शर्मा व उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने किया l
दिल्ली। फेस वार्ता:-
दिल्ली प्रगति मैदान में आज आईएचएफ एक्सपो 2022 का उद्घाटन सांसद डॉ महेश शर्मा व उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन द्वारा 12:15 बजे किया गया l गौतम बुध नगर सांसद महेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया l कार्यक्रम संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम बुध नगर के सांसद महेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन रहे l अभिषेक शर्मा ने बताया कि IHF Expo को देखकर सांसद प्रशंसा की और कहा कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी उन्होंने आगे कहा कि इतनी बेहतरीन उत्पादों को हम विदेशों में निर्यात कर हम देश की अर्थव्यवस्था को सुधार सकते हैं l सांसद जी ने सभी स्टॉल्स पर जाकर कारोबारियों का हौसला बढ़ाया l
महेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन दिल्ली और नोएडा में लगातार होते रहने चाहिए l जिससे यहां व्यापार में बढ़ोतरी हो सके l अभिषेक शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन रहे l विकास जैन ने कहा कि इतना शानदार आयोजन हमने पहले कभी नहीं देखा l लगभग 120 कंपनियों ने अपनी स्टॉल्स इस एक्सपो में लगाई l जैन ने आयोजकों को बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन उत्तर प्रदेश में करने के लिए भी निमंत्रित किया l उन्होंने आगे कहा कि पहले हम इस प्रकार की वस्तुओं के लिए विदेशों पर निर्भर रहते थे परंतु सरकार की प्रभावशाली नीतियों के कारण अब हम आत्मनिर्भर बन चुके हैं l शर्मा ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता, हर्षित गुप्ता नवीन अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और आयोजकों को बधाई दी l IHF Expo ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद चिन्ह देकर सम्मानित किया ll