संकल्प दिवस :राष्ट्र सेविका समिति, नोएडा विभाग रक्तदान एवं तरूणी महासंगम ।

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा

नोएडा:- राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापिका वंदनिया लक्ष्मीबाई केलकर (मौसीजी) के जन्मदिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए राष्ट्र सेविका समिति, नोएडा विभाग की बहनों ने 3 जुलाई 2022 को सेक्टर 12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया । महानगर संपर्क प्रमुख श्रीमती अनिता जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर AIIMS और CHILD PGI को 100 यूनिट के करीब रक्तदान किया गया जिसमे बहनों एवं बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

साथ ही अपराह्न 1 बजे से सायं 6 बजे तक तरूणी महासंगम कार्यक्रम रखा गया, जिसे अखिल भारतीय तरूणी प्रमुख सुश्री विजया शर्मा जी ने संबोधित किया। प्रांत कार्यवाहिका सुकन्ज जी, प्रांत तरूणी प्रमुख ऋचा जी, प्रांत सह शारीरिक प्रमुख एवं सह विभाग कार्यवाहिका दीप्ति जी और संभाग प्रचारिका सुश्री अलका जी की गरिमामयी उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम मुख्य अतिथि रही एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महामाया इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने की । कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्र सेविका समिति की महानगर तरुणी प्रमुख श्रीमती दीपाली दीक्षित ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया । नोएडा महानगर कार्यवाहिका श्रीमती इंद्राणी मुखर्जी ने कहा इस अवसर पर करीब 700 तरुणियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महानगर एवं नगर कार्यकारिणी की बहने वंदना अनेजा , मोना चावला , विद्या रावत , रेखा चौहान , संध्या शर्मा जी, पदमा सिंह जी, स्मृति राय , रीता राजपूत, प्रियंका सिंह जी, अल्पना तोमर , सुमन , नेहा , आदि बहनों का भरपूर योगदान रहा ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.