सेक्टर 49 पुलिस द्वारा महिला का ऑटो में गुम हुआ बैग जिसमें 01 लैपटॉप व 01 लाख रूपये थे, त्वरित कार्यवाही करते हुये ढूॅढकर सुपुर्द किया गया।
गौतमबुद्धनगर
थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा महिला का ऑटो में गुम हुआ बैग जिसमें 01 लैपटॉप व 01 लाख रूपये थे, त्वरित कार्यवाही करते हुये ढूॅढकर सुपुर्द किया गया।
दिनाँक 04/07/2022 को थाना सेक्टर 49 क्षेत्रान्तर्गत 01 महिला निवासी- सेक्टर 18 नोएडा जिनका एक बैग जिसमे एक लैपटाप व 01 लाख रुपये थे, सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर ऑटो मे रह गया था। इस सूचना पर थाना सेक्टर 49 की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बैग बरामद कर लैपटाप व 100000 रुपये को महिला के सुपुर्द किया गया। जिसमे महिला द्वारा थाना सेक्टर 49 की पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया गया।