प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 15 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 15 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन।

गौतमबुद्धनगर:-

जिला अधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में सहायक निदेशक मत्स्य गौतमबुद्धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत विभिन्न परियोजनाओं जैसे (1) बॉयोफ्लॉक पाण्ड निर्माण हेतु 04. (2) मोटर साइकिल विद आइस बाक्स हेतु 26, (3) 6 टैंक क्षमता के मध्यम आर०ए०एस० / बायोफ्लॉक हेतु 01. (4) 100 क्यूनिक मीटर क्षमता के आर०ए०एस० / बायोफ्लॉक हेतु 20, (5) जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र हेतु 07. (6) बैक यार्ड आर०ए०एस० हेतु 30, (7) साइकिल विद् आइस बाक्स हेतु 24, (8) कियोस्क हेतु 08 यूनिट का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जो लाभार्थी अंश लगाने में सक्षम एवं सहमत हो, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत आवेदन करने के लिए विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01.07.2022 से 15.07.2022 तक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि संबंधित अभिलेख रू० 100/- के स्टाम्प पर, नोटरी शपथ पत्र, मत्स्य समृद्धि फार्म, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र हस्ताक्षर, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि नियमानुसार अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के सिद्धान्त के आधार पर निर्धारित लक्ष्य की सीमा तक किया जायेगा। जिन परियोजनाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित नहीं है, उन परियोजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थियों को 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जातियों को 40 प्रतिशत अनुदान देय है। अनुदान के अतिरिक्त शेष धनराशि लाभार्थी अंश है। जिसे लाभार्थी द्वारा स्वयं के संसाधन अथवा बैंक ऋण के माध्यम से व्यय किया जायेगा। सभी परियाजनाओं में अनुदान बैंक इन्डेड है। परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, गौतमबुद्धनगर, कमरा नं0 305 व 306 विकास भवन, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्धनगर एवं विभागीय वेबसाइट http://fisheries.upsdc.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.